Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर
पूर्व CM के ट्वीट को लाइक करने पर सियासत… BJP ने दिया धन्यवाद तो कांग्रेस ने बताया फोटोशॉप…

रायपुर। डॉ. रमन सिंह के एक ट्वीट पर भाजपा-कांग्रेस आमने सामने आ गईं हैं। भाजपा ने शराब के मुद्दे पर रमन सिंह के ट्वीट को लाइक करने पर इसे कांग्रेस का समर्थन बताया है। वहीं डॉ. रमन सिंह ने कांग्रेस के ट्वीट को टैग कर धन्यवाद दिया है।
इस मुद्दे पर विवाद शुरु हो गया है। कांग्रेस ने पूर्व सीएम रमन सिंह पर फोटोशॉप के सहारे सियासत करने का आरोप लगाया है।
.@INCChhattisgarh धन्यवाद! https://t.co/q3avojpbdm
— Dr Raman Singh (@drramansingh) January 19, 2021