छत्तीसगढ़स्लाइडर

बड़ी खबर : केपीएस ने दबाई आरडीए की 1.24 एकड़ जमीन… बुलडोजर चलाकर लिया वापस…

रायपुर विकास प्राधिकरण की जमीन पर कृष्णा एजुकेशन सोसायटी (केपीएस) ने कब्जा कर लिया था। यह भूमि 3528 वर्गफुट थी, जिस पर आरडीए ने बुलडोजर चलाकर कब्जा वापस प्राप्त किया। इससे पहले प्राधिकरण ने दो बार में तहसीलदार से सीमांकन व्ही करवाया। यह भूमि कमल विहार के व्यावसायिक उपयोग की भूमि का हिस्सा है।

केपीएस स्कूल परिसर में शामिल की गई जिस भूमि का कब्जा हासिल किया गया, उस पर स्कूल की बॉऊन्ड्रीवाल व पक्की सड़क का निर्माण कर उपयोग किया जा रहा था। पक्की बॉऊन्ड्रीवाल के ऊपर जनरेटर के बिजली के केबल बिछे हुए थे। रायपुर विकास प्राधिकरण की ओर से कार्यपालन अभियंता राजेन्द्र जैन, राजस्व अधिकारी संध्या नामदेव ने उक्त भूमि का कब्जा प्राप्त किया।

Back to top button