छत्तीसगढ़ में 3 दिन से नहीं मिले नए मरीज… 59 में से 49 हुए ठीक…

रायपुर. छत्तीासगढ़ में कोरोना वायरस के संक्रमण कोविड-19 को लेकर राहत की खबर है. पिछले दिन में कोविड-19 का एक भी नया केस प्रदेश में नहीं मिला. इसके साथ ही 24 घंटे में 11 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिए गए हैं.
रायपुर एम्स ने रविवार की दोपहर ही 6 और शनिवार को 5 मरीजों के ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी थी. अब प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के 10 एक्टिव केस हैं.
सभी का इलाज रायपुर एम्स में ही चल रहा है. बीते रविवार की शाम को जारी मेडिकल बुलेटिन में इसकी पुष्टि की गई है.
राज्य सरकार द्वारा 10 मई को जारी कोविड-19 मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि दुर्ग के उपचारत 6 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई. इससे पहले 9 मई को 5 मरीजों को छुट्टी दी गई थी.
प्रदेश में कोविड-19 के संदिग्ध 25 हजार 282 व्यक्तियों की जांच की गई है. इनमें से 24 हजार 186 की रिपोर्ट निगेटिव मिली है.
जबकि 59 पॉजिटिव के अलावा 1 हजार 37 संदिग्धों की रिपोर्ट आनी बची है. प्रदेश में 24 हजार 3 व्यक्ति होम क्वारंटाइन में हैं. दावा किया गया है 150 क्वारंटाइन सेंटर में 3206 व्यक्तियों के रूकने की व्यवस्था है.