छत्तीसगढ़स्लाइडर

बस्तर के आधा दर्जन इलाकों में आज शाम आंधी-तूफान का अंदेशा…

रायपुर। राज्य में आगामी चौबीस घंटों के दौरान मौसम पूरी तरह से शुष्क बना रहेगा। इधर मौसम विभाग ने राज्य के बस्तर के आधा दर्जन जिलों में शाम को तेज आंधी-तूफान चलने अथवा हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग से जारी त्वरित पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के कांकेर, कोण्डगांव, बस्तर, नारायणपुर, बीजापुर तथा दंतेवाड़ा जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटा या अधिक गति से तेज आंधी-तूफान चलने तथा हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग से जारी त्वरित पूर्वानुमान में कहा गया है कि इन जिलों में आज शाम को तेज आंधी-तूफान तथा गरज-चमक के साथ मौसम बिगडऩे की अतिसंभावना बन गई है।



दूसरी ओर राज्य के शेष इलाकों में मौसम पूरी तरह से शुष्क बना हुआ हैै। राज्य के अधिकांश जिलों में अभी भी सूखे के हालात बने हुए हैं। राज्य के जिन जिलों में अब तक औसत बारिश हो चुकी थी, वो भी बारिश नहीं होने से अब बारिश के मामले में पिछड़े जिलों की श्रेणी में आ गए हैं।

राज्य के अधिकतर जिलों में इस समय जुलाई माह तक औसत से कम बारिश हुई है। यह स्थिति काफी चिंताजनक है, प्रदेश के जलाशयों में भी अभी तक औसत जलभराव नहीं हो सका है। इधर बारिश न होने से खेती-किसानी का काम तेजी से पिछड़ता जा रहा है।
WP-GROUP

मौसम विभाग की माने तो अभी निकट भविष्य में अच्छी बारिश की संभावना नजर नहीं आ रही है। हालांकि कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है लेकिन यह केवल स्थानीय प्रभाव पर ही निर्भर करेगा।

दूसरी ओर बारिश न होने तथा कोई मजबूत सिस्टम तैयार न होने से मानसूनी गतिविधियों पर बे्रक लग चुका है। आसमान साफ होने तथा तेज धूप निकलने से तापमान एक बार फिर से तेजी से ऊपर चढ़ रहा है। इससे राजधानीवासी सहित प्रदेशवासी तेज गर्मी और उमस से बेहाल हो उठे हैं।

यह भी देखें : 

क्या आपके पास भी है iPhone…या लेने की सोच रहे हैं तो जरूर पढ़ें ये खबर… फोन पकड़कर बैठी थी ये लड़की…तभी हुआ…

Back to top button
close