छत्तीसगढ़

ABVP ने कवर्धा के कॉलेज के बाथरुम में लगाई जिन्ना की फोटो

कवर्धा। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जिन्ना की तस्वीर को लेकर हो रहा विवाद अब छत्तीसगढ़ में भी दिखने लगा। कवर्धा में अभाविप का नगर मंत्री अजय सिंह के नेतृत्व में बीजेवायएम के कार्यकर्ताओं ने पीजी कॉलेज के बाथरुम में जिन्ना की फोटो लगाई है। अभाविप ने कहा कि यह देशभक्तों का देश है जिस व्यक्ति ने भारत माता के टुकड़े किये उनको आदर्श मान करविश्वविद्यालय के छात्र उसे छात्रसंघ कार्यालय में लगारहे है, हम अभाविप के कार्यकर्ता देश भर के राष्ट्र के लिए काम कर रहे छात्रों की ओर से उन देशद्रोही छात्रों को संदेश देते हुवे जिन्ना की फोटो शौचालय में लगा रहे हैं। कवर्धा का हर देशभक्त छात्र इस देशद्रोही गतिविधि को नहीं मानता और जो ऐसा करेगा उसका हम विरोध करते हैं। विरोध प्रदर्शन के दौरान आकाश नामदेव, अमन शर्मा, अतुल, रामकांत चंद्रवंशी, प्रवीण वर्मा, हेमराज, देव, शशांक, अमन ठाकुर आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

       

यहाँ भी देखे – राहुल गांधी झूठ बोलकर समाज को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे : मनमोहन वैद्य

Back to top button
close