Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

विधानसभा: मिड डे मील में अंडे को शामिल करने का मामला गूंजा सदन में…काफी हंगामें के बाद रोकनी पड़ी कार्रवाई…

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज मिड डे मील में अंडे को शामिल करने का मामला सदन में गूंजा। इसे लेकर सदन में काफी हंगामा हुआ। हंगामें के बाद सदन की कार्रवाई 5 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया। पांच मिनट बाद फिर कार्रवाई शुरू हुई।




जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के विधायक धर्मजीत सिंह ने इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि किसी ने कह दिया कुपोषण दूर करने अंडा आवश्यक है तो आपने लागू कर दिया। कल कोई कह देगा बीफ़ भी जरूरी है तो क्या बीफ़ शुरू करवा देंगे।
विधायक धर्मजीत की इस बात का कांग्रेस के विधायकों ने जमकर विरोध किया। धर्मजीत ने कहा मैं अंडा खाता हूं लेकिन स्कूलों में अंडा देना गलत है।
WP-GROUP

ज्ञात हो कि प्रदेश के शासकीय स्कूलों में मिड डे मील में अंडे देने का निर्णय लिया गया है। जिसका प्रदेश पर में भारी विरोध हो रहा है। विरोध के बाद मामले में शासन ने 4 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में चार मंत्रियों अनिला भेडिय़ा, मंत्री शिव डहरिया, मंत्री ताम्रध्वज साहू एवं मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम को टीम में शामिल किया है।

यह भी देखें : 

https://thekhabrilal.com/?p=78966

Back to top button
close