Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ में खुदाई के दौरान मिले मुगल शासनकाल के 65 सिक्के, संस्कृति विभाग ने दी जानकारी…

रायपुर। डोंगरगांव में नलजल योजना के तहत खुदाई के दौरान मुगल शासनकाल के 65 सिक्के मिले हैं। इसके अलावा 3 नग बाघनखनुमा अंगूठियां और मिश्रित धातु के 2 नग कड़ा भी मिले हैं। सिक्के मुगल शासक अहमदशाह बहादुर 1748 से 1754 ई. के हैं। संस्कृति विभाग ने इन सिक्को का खुलासा किया है।

 

जिला प्रशासन नल-जल योजना के तहत ग्राम बाजार नवागांव, ग्राम पंचायत बड़गांव-चारभांठा, विकासखंड डोंगरगांव में खुदाई का काम करा रहा। खुदाई के दौरान एक मटके में 65 नग चांदी के सिक्के, 3 नग बाघनखनुमा अंगूठियां और मिश्रित धातु के 2 नग कड़ा भी मिले हैं। प्राप्त सिक्के मुगल शासक अहमदशाह बहादुर 1748 से 1754 ई. के हैं, जिसमें अरबी लिपि अंकित है, सिक्के के निर्मित प्रतीक चिन्ह के अनुसार कटक ओडिशा के टकसाल से निर्मित प्रतीत हो रहा है।

Back to top button
close