Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ले रहे हैं मंत्रियों की बैठक…वन टू वन कर रहे हैं चर्चा…

रायपुर। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया पहुना राज्य अतिथि गृह में आज मंत्रियों से चर्चा कर उनके काम का ब्यवरा ले रहे हैं। एक-एक कर मंत्रियों के साथ वन टू वन चर्चा की जा रही है। यह चर्चा शाम 4 बजे तक होगा।

पुनिया ने सबसे पहले उद्योग मंत्री कवासी लखमा की परफॉर्मेंस रिपोर्ट लिया। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के साथ खाद्य मंत्री अमरजीत भगत वहां उपस्थित हैं। मंत्रियों को अपनी परफॉर्मेंस रिपोर्ट में अगले 6 महीने के काम काज के संबंध में रिपोर्ट देना है।



मंत्री अमरजीत भगत पहुंना पहुंचने से पहले मीडिया से चार्च करते हुए कहा कि अभी 12 दिन पहले ही वे मंत्री बने हैं। वह पीडीएस में नया सिस्टम ला रहे हैं उसकी जानकारी देंगे। 65 लाख परिवारों को सस्ता चावल देने की योजना भी शामिल है।
WP-GROUP

ज्ञात हो कि शनिवार को पुनिया ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, वन मंत्री मो. अकबर, पीएचई मंत्री रूद्र गुरु और महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा से चर्चा कर उनसे रिपोर्ट ली थी।

यह भी देखें : 

जरूरी खबर: आधार कार्ड के संबंध में भूलकर भी ना करें ये गलती…लग सकता है 10 हजार का जुर्माना…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471