छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

स्वास्थ्य मंत्री टीएस.सिंहदेव ने….नई दिल्ली के छत्तीसगढ़ भवन में लगी हस्त शिल्प हथ करघा प्रदर्शनी का किया अवलोकन…कहा बुनकरों की आय केसे बढ़े उसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने आज छत्तीसगढ़ भवन में लगे हस्त शिल्प और हथ करघा प्रदर्शनी का अवलोकन कर बुनकरों के मेहनत की सराहना की । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बुनकरों की मेहनत का वाजिब दाम मिले इसके लिए हर संभव प्रयास करेगी।





WP-GROUP

सिंहदेव ने कहा राज्य के बुनकरों को कच्चा माल कम लागत पर मिले इसके लिए वे हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का कोसा हैंडलूम ओर उस पर बुनकरों की कारीगरी नायाब हे। उनके लिए हमें नये मार्केट तलाश करने होंगे, महानगरों में एग्जिबिशन ज़्यादा से ज़्यादा लगे इसके लिए भी कार्य करना चाहिए।

यह भी देखें : 

कमल वर्मा होंगे प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ के अध्यक्ष…वार्षिक आमसभा में बना वर्मा के नाम को लेकर प्रस्ताव…समस्त पदाधिकारियों ने दिया समर्थन

Back to top button