छत्तीसगढ़स्लाइडर

भिलाई के श्रीकुमार नायर ने संभाला भारतीय नौसेना के वाइस एडमिरल का पद… बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान…

रायपुर: वाइस एडमिरल श्रीकुमार नायर, एवीएसएम, एनएम ने वाइस एडमिरल किरण देशमुख, एवीएसएम, वीएसएम से नौसेना परियोजना महानिदेशक (डीजीएनपी), विशाखापत्तनम का पदभार संभाल लिया है। वाइस एडमिरल नायर इससे पहले रक्षा मंत्रालय (नौसेना) के एकीकृत मुख्यालय में एडमिरल सुपरिटेंडेंट, नौसेना डॉकयार्ड, विशाखापत्तनम और असिस्‍टेंट चीफ ऑफ मैटेरियल (सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रणाली) के रूप में कार्य कर चुके हैं।

एडमिरल नायर को 17 अगस्त, 1987 को भारतीय नौसेना में एक विद्युत अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया था और वह तत्‍कालीन रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज (अब एनआईटी) तिरुचिरापल्ली और आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्र हैं। फ्लैग ऑफिसर ने भारतीय नौसेना में ऑपरेशनल, स्टाफ और डॉकयार्ड सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। उन्होंने भारतीय नौसेना के जहाज रणवीर, राणा, दिल्ली और मुंबई पर अपनी सेवाएं दी है।

वह जामनगर में प्रमुख प्रशिक्षण प्रतिष्ठान आईएनएस वलसुरा की कमान संभाल चुके हैं। उनकी अन्य प्रमुख नियुक्तियों में चीफ स्‍टाफ ऑफिसर (तकनीकी), दक्षिणी नौसेना कमान मुख्यालय, प्रधान निदेशक जहाज उत्पादन, प्रधान निदेशक हथियार उपकरण और एकीकृत मुख्यालय, रक्षा मंत्रालय (नौसेना), नई दिल्ली में कार्मिक निदेशक शामिल हैं।

एडमिरल को उनकी सराहनीय सेवा के लिए 2010 में नौसेना पदक (एनएम) और 2021 में अति विशिष्ट सेवा पदक (एवीएसएम) से सम्मानित किया गया।

Back to top button
close