
बलौदाबाजार। बलौदाबाजार और भाटापारा जिले में 51 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर आर्डर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने जारी किए हैं। इनमें 34 आरक्षक और 17 प्रधान आरक्षक शामिल हैं। गणतंत्र दिवस से महज 3 दिन पहले हुए इस तबादले से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। इनमें से ज्यादातर आरक्षक थानों में तैनात हैं तो कुछ रक्षित आरक्षी केंद्र में तैनात बताए जा रहे हैं।
प्रधान आरक्षक रामगोपाल शर्मा का तबादला थाना गिधौरी से यातायात शाखा भाटापारा किया गया है। तो वहीं प्रधान आरक्षक अलखराम डहरिया का तबादला पुलिस चौकी लवन से गिधपुरी थाना किया गया है।
प्रधान आरक्षक नीरज दुबे को लवन पुलिस चौकी से बलौदाबाजार सिटी कोतवाली थाने में तैनात किया गया है। तो वहीं प्रधान आरक्षक संजीव सिंह को थाना गिधौरी से भाटापारा थाने में तैनात किया गया है। इसके अलावा भी तमाम दूसरे आरक्षकों का भी तबादला किया गया है।
यह भी देखें : बिजली बिल के लिए परेशान होने की जरूरत ही नहीं…यहां मिलने वाली है WhatsApp से ऐसी सुविधा…