कोरोना संक्रमण की रफ्तार पड़ी धीमी… 24 घंटे में आए 24,010 नए केस, 355 की मौत…

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने लगी है. अगले दो तीन महीनों में कोरोना वैक्सीन आने की खबर के साथ धीमी होती कोरोना की रफ्तार ने लोगों को राहत जरूर दी है लेकिन कोरोना संक्रमण का संकट, अभी खत्म नहीं हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण (COVID-19) के 24,010 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 355 लोगों की मौत हुई है. नए केस सामने आने के बाद देश में अबतक कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 99 लाख 56 हजार 557 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 94 लाख 89 हजार 740 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 3 लाख 22 हजार 366 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 44 हजार 451 हो गई है. आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 11,58,960 कोरोना जांच की गई है.