छत्तीसगढ़: प्राइवेट स्कूलों में मानमानी फीस बढ़ोतरी….राज्य सरकार बनाएगी फीस नियामक आयोग…कमेटी गठित…

रायपुर। राज्य सरकार निजी स्कूलों में फीस तय करने के लिए फीस नियामक आयोग का गठन कर सकती है। निजी स्कूलों में बढ़ती फीस पर सरकार नियंत्रण करने के लिए ये कदम उठाए जा रहे हैं। इसके लिए आयोग का गठन करने का निर्णय लिया गया है। आयोग के गठन के लिए एक कमेटी भी बनाई गई है।
कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद आयोग गठन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा है कि निजी स्कूलों में मनमानी फीस वृद्धि की शिकायतें लगाता मिल रही हैं। इसको देखते हुए निजी स्कूलों में फीस नियंत्रण के लिए आयोग का गठन होगा।
निजी स्कूलों में फीस वसूली को लेकर कई बार पालक शिक्षक संघ ने धरना-प्रदर्शन व आंदोलन किया है। पालक हर साल फीस बढ़ा जाने को लेकर सरकार से भी गुहार लगा चुके हैं। बिना किसी पूर्व जानकारी और मानमाने तरीके से स्कूल फीस बढ़ाते हैं।
यह भी देखें :