छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

रायपुर: जोगी जाति मामला…छानबीन कमेटी की रिपोर्ट पर सीएम बघेल ने कहा…सरकार का कोई लेना-देना नहीं…सभी आरोपों को किया खारिज…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जाति मामले में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और उनके पुत्र अमित जोगी द्वारा लगाए गए आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि ये रिपोर्ट छानबीन कमेटी ने दी है इससे सरकार का कोई लेना-देना नहीं है।

छानबीन कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद अजीत जोगी ने छानबीन कमेटी की रिपोर्ट पर प्रश्रचिन्ह लगाते हुए आरोप लगाया है कि ये रिपोर्ट सरकार के दबाव में बनाई गई है, वहीं अमित जोगी ने इसे द्वेषपूर्ण कार्रवाई बताया है। जोगी पिता-पुत्र द्वारा लगाए गए इन सभी आरोपों को भूपेश बघेल ने सिरे से खारिज किया है।



उन्होंने कहा कि फैसला छानबीन कमेटी का है, इसमें व्यक्तिगत फैसले की बात कहां से आ गई। मुख्यमंत्री ने दंतेवाड़ा उपचुनाव में सुरक्षा को लेकर भाजपा द्वारा उठाए गए सवालों पर सरकार का रूख साफ करते हुए कहा कि सुरक्षा को लेकर कहीं कुछ दिक्कत नहीं है।


WP-GROUP

बताकर जाने वालों को हमेशा सुरक्षा दी जाती है। उन्होंने दिवंगत विधायक भीमा मंडावी की सुरक्षा का जिक्र एक बार फिर करते हुए कहा कि उन्होंने खुद से सुरक्षा वापस की थी।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: भाजपा सदस्यता अभियान के सत्यापन के लिए जिला प्रभारियों की नियुक्ति…रायपुर विजय बघेल-किशोर राय, दुर्ग संतोष बाफना…अन्य जिलों में इन्हें सौंपा गया दायित्व…

Back to top button
close