Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासत

VIDEO: राज्यसभा चुनाव, सरोज पांडेय जीती, मिले 51 वोट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में राज्यसभा सीट पर सरोज पांडेय ने जीत दर्ज कर ली है। उन्हें 51 मत मिले हैं, जबकि कांग्रेसी उम्मीदवार लेखराम साहू को 39 मत मिले हैं। शुरु से ही सरोज पांडेय की जीत को लेकर भाजपा आश्वस्त थी और पार्टी ने कहा था कि उसे 51 मत मिलेंगे।

विधानसभा में भाजपा के पास 49 मत थे, इसके अलावा भी उन्हें दो मत मिले हैं यानी संख्या 51 पहुँच गई है। कांग्रेस को उम्मीद के हिसाब से 36 मिले हैं। अगर अमीत जोगी, सियाराम कौशिक और आरके राय वोट करते तो संख्या 39 होती। राज्यसभा सदस्य भूषणलाल जांगड़े के रिटायर होने के बाद यह सीट खाली हुई थी। छत्तीसगढ़ में राज्यसभा की पांच सीट है। इनमें से तीन बीजेपी के पास है, जबकि दो पर कांग्रेस का कब्जा है। भाजपा से रणविजय सिंह जूदेव और रामविचार नेताम राज्यसभा में है। कांग्रेस से मोतीलाल वोर और छाया वर्मा राज्यसभा में है।

यह भी देखे – जीत के बाद सरोज पांडेय ने कहा…अब मिशन-65

यहाँ भी देखे – RAJYASABHA: भाजपा के चार विधायकों का मत खारिज करने कांग्रेस ने लगाया चुनाव आयोग में आवेदन  

 

Back to top button
close