छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: मैदानी इलाकों में खिली धूप…अंबिकापुर-जगदलपुर में बारिश जारी…

रायपुर। प्रदेश के मैदानी इलाकों में बीते 48 घंटे से हल्की धूप खिल रही है, जबकि सरगुजा और बस्तर संभाग में बारिश का सिलसिला जारी है। आने वाले कुछ दिनों तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी।

इसकी वजह है अगले हफ्तेभर में कोई नया सिस्टम न बनना। एक सिस्टम 18 जुलाई के बाद बनने का पूर्वानुमान है। अब यह कितना प्रभावी होगी, इसके बारे में अभी मौसम विभाग ने कोई घोषणा नहीं की है।



बहरहाल रायपुर, नांदगांव व दुर्ग जिले में ही बरसात कम हुई है। शेष जिलों में औसत बारिश के आंकड़े ठीक है। वहीं दूसरी तरफ मैदानी इलाकों में होने वाली बारिश पूरी तरह से स्थानीय सिस्टम पर निर्भर है। बुधवार की सुबह से रायपुर में पारा चढ़ा हुआ था। अच्छी धूप खिली रही। यही वजह थी कि पारा 32.7 डिग्री जा पहुंचा।

मौसम वैज्ञानी एचपी चंद्रा का कहना है कि प्रदेश के सभी क्षेत्रों में बारिश हो चुकी है। शुरुआत में मध्य, फिर दक्षिण और उत्तर से लेकर पश्चिम छत्तीसगढ़ में बारिश हो चुकी है। बता दें कि प्रदेश में औसतन 1100 मिमी बारिश होती है।
WP-GROUP

शहरों का तापमान-

रायपुर- 32.7
बिलासपुर- 32.6
पेंड्रा- 30.1
अंबिकापुर- 28.6
जगदलपुर- 28.7
दुर्ग- 32.2
राजनांदगांव- 32.2

यह भी देखें : 

WORLD CUP: जिस बॉल पर OUT हुए धोनी…वो थी NO BALL…अंपायर के फैसले पर भड़के फैन्स…

Back to top button
close