पद्मावत, क्षत्रिय महिलाएं करेंगी जौहर

जयपुर। राजपूत महिलाओं ने फिल्म पद्मावत रिलीज होने पर जौहर की धमकी दी है। चित्तौडग़ढ़ में सर्व समाज की बैठक में क्षेत्रीय समाज की महिलाओं ने यह घोषणा की है कि यदि देश में कहीं भी पद्मावत रिलीज हुई तो वे जौहर करेंगी। राजपूत महिलाओं ने चित्तौडग़ढ़ किले के उसी स्थान पर जौहर की धमकी दी जहां रानी पद्मिनी ने रानियों, दासियों और अन्य महिलाओं के साथ जौहर किया था। उज्जैन में करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी ने कहा है कि पद्मावत फिल्म की रिलीज के दिन 25 तारीख को जनता का कफ्र्यू लगेगा। किसी का फिल्म देखने का मन है तो मेरा मानना है कि फिल्म नहीं देखे। बिहार के मुजफ्फरपुर में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने फिल्म के विरोध में एक सिनेमाहॉल के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने सिनेमाहॉल में लगे पद्मावत के पोस्टर फाड़ दिए। जयपुर में राजपूत सभा सदस्य हेमेंद्र कुमारी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा है कि जयपुर में पद्मावत को लेकर आगे की रणनीति बनाई जाएगी।