छत्तीसगढ़स्लाइडर

मवेशियों को भेजा कांजी हाउस…निगम कमिश्नर का निर्देश जारी रखे कार्यवाही…

रायपुर। नगर निगम की टीम द्वारा आज शहर के अलग अलग स्थानों से 37 मवेशियों को पकड़कर कांजी हाउस में बंद किया गया। निगमायुक्त शिव अनंत तायल ने अधिकारियों को आवारा मवेशियों को पकडऩे की कार्रवाई लगातार जारी रखने के निर्देश दिए हैं।





WP-GROUP

जोन 5 कमिश्नर अरुण ध्रुव ने बताया कि लाखेनगर चौक से लेकर महादेव घाट रोड तक चली कार्रवाई में सड़क पर आवारा घूम रहे 12 मवेशियों को पकड़ा गया। वहीं जोन 6 के जोन कमिश्नर विनय शर्मा ने बताया कि जोन के बकरा मार्केट, संतोषी नगर और भाठागांव क्षेत्र में आवारा मवेशियों के धर पकड़ की कार्रवाई की गई। इस दौरान 25 मवेशियों को पकड़ा गया। बाद में सभी मवेशियों को कांजी हाउस भेज दिया गया।

यह भी देखें : 

चोरी के तीन अलग-अलग मामलों में दबोचे गए आरोपी…पौने दो लाख का माल जब्त

Back to top button
close