क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर : सरकारी स्कूल में चोरों का धावा…ले उड़े आलमारी में रखे ये कागजात…

रायपुर। प्राचार्य कक्ष का दो आलमारियों का ताला तोडक़र स्कूल के कमरे में रखे स्मार्ट क्लास की फाइल व अन्य सामान को चोरी कर लिया गया है। वहीं कमरे में रखे प्रोजेक्टर व कुछ दस्तावेज जला दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मठपुरैना, टिकरापारा की प्रिंसिपल अर्चना चौबे 58 वर्ष पति जीपी शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मठपुरैना स्थित कार्यालय कक्ष में 4 आलमारियों का ताला तोडक़र एवं ड्राज का ताला तोड़ एक गाड फ फाइल आयकर विवरणी फाइल, पुरानी वाउचर फाइल चोर ले गये वहीं स्मार्ट कक्ष- स्मार्ट कक्ष मे प्राजेकेटर को तोडऩे के बाद अखबार एंव दस्तावेजो को जला दिया।





WP-GROUP

ज्ञातव्य हो कि पूर्व में भी शाला मे इस तरह की चोरियां लगातार हो रही थी। इसकी सूचना पहले भी थाने में दी जा चुकी है। शाला परिसर से निकट ही देवार डेरा है व निगम की दुकाने संचालित की जा रही है। जहां असमाजिक तत्वो का हमेशा जमावड़ा रहता है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 457 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।

यह भी देखें : 

‘छोटे कपड़ों’ में यात्रा कर रही थी महिला… क्रू मेंबर ने किया ऐसा काम कि…

Back to top button
close