Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर: एक स्कूल से हटाकर दूसरे स्कूल के पास खोल दिया गया शराब दुकान…गोकुलनगर के बाद काठाडीह बच्चे उतरे सड़क पर…पैदल कलेक्टोरेट पहुंचे किया प्रदर्शन…

रायपुर। प्रशासन की लापरवाही ही कहे कि एक स्कूल के सामने से शराब दुकान हटा कर दूसरे स्कूल के सामने खोल दिया गया है। गोकुलनगर में सरकारी स्कूल के बच्चों व उनके परिजनों द्वारा किए गए धरना-प्रदर्शन के बाद यहां से हटाकर शराब दुकान को काठाडीह में खोला गया है, लेकिन मंगलवार को काठाडीह के स्कूली बच्चों व स्थानीय लोगों ने भी इस शराब दुकान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

बच्चों के साथ बड़ी संख्या में महिला एवं पुरूष पैदल मार्च करते हुए कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचे और यहां प्रदर्शन करते हुए शराब दुकान को तत्काल बंद करने की मांग कर रहे हंै।



ज्ञात हो कि हाल ही में गोकुलनगर में स्कूल के पास संचालित शराब दुकान के खिलाफ स्कूल के बच्चों व उनके परिजनों ने मोर्चा खोलते हुए धरना-प्रदर्शन किया था।

उनके प्रदर्शन को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने शराब दुकान को दो दिवस के भीतर अन्यत्र जगह पर स्थानांतरित करने का आदेश दिया था। मंत्री के इस आदेश का तो पालन करते हुए शराब दुकान को गोकुलनगर से हटाकर काठाडीह में खोला गया।
WP-GROUP

बताया जा रहा है शराब दुकान भले ही गोकुलनगर से हटा दी गई लेकिन काठाडीह में भी शराब दुकान जहां खोली गई है उसके समीप भी एक स्कूल संचालित है। जबसे काठाडीह में शराब दुकान खोली गई है वहां के स्कूल में पढऩे वाले बच्चों को परेशानी होने लगी है।

गोकुलनगर की तरह काठाडीह स्कूल के बच्चें भी आज अपने परिजनों व गांव के अन्य लोगों के साथ पैदल मार्च करते हुए कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचे और यहां शराब दुकान को बंद करने की मांग कर रहे हैं।

यह भी देखें : 

चिटफंड मामले में पूर्व सांसद अभिषेक सिंह और पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा पर दर्ज होगा अपराध…

Back to top button
close