क्राइमदेश -विदेश

दो पत्नियां होने के बाद भी साली से जबरन शादी को अड़ा यह कारोबारी, पढ़ें पूरी खबर

हल्द्वानी। एक कारोबारी पहले से ही दो पत्नी होने के बाद भी साली के साथ जबरन शादी के लिए अड़ा हुआ है। रोकने पर यह कारोबारी अपनी दोनों पत्नियों को और बच्चों के साथ मारपीट करते हुए घर से निकाल दिया। पति की हरकतों से त्रस्त दोनों पत्नियां थाने पहुंच मामले की शिकायत करते हुए पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
मामला उत्तर प्रदेश के वनभूलपुरा क्षेत्र का है जहां एक एक ईंट कारोबारी की दो पत्नियां और चार बच्चे हैं। एक पत्नी के घर में कोई नहीं होने से उसकी बहन भी साथ ही रहती है। पिछले कुछ समय से उसका पति उसकी बहन यानी अपनी साली पर बुरी नजर रखने लगा था।

बार-बार विरोध और समझाने के बावजूद वह शादी की जिद पर अड़ा रहा। दो दिन पहले उसने दोनों पत्नियों, साली और बच्चे सभी के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। उनके थाने पहुंचने के बाद जब पुलिस ने पति को थाने बुलाया तो उसने कुछ देर में पहुंचने की बात कहने के बावजूद नहीं पहुंचा। बाद में मोबाइल स्विच आफ कर दिया। इसके बाद पुलिस ने बाजपुर में रहने वाले उसके बड़े भाई को बुला लिया। एसआई कुमकुम धानिक ने बताया कि बड़ा भाई पारिवारिक मासला बताकर सभी को अपने साथ बाजपुर ले गया।

यहाँ भी देखे – बालिग प्रेमी जोड़े को शादी से रोकना गैरकानूनी

Back to top button
close