Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

पुलिस एनकाउंटर में मारा गया विकास दुबे का करीबी अमर दुबे… पुलिसकर्मियों की हत्या में था शामिल…

लखनऊ: कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी विकास दुबे (Vikas Dubey) के एक साथी को बुधवार सुबह पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है. विकास दुबे गैंग के शूटर अमर दुबे को उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने लखनऊ से करीब 150 किलोमीटर दूर हमीरपुर जिले में एनकाउंटर में ढेर कर दिया.

पुलिस गुरुवार देर रात चौबेपुर में दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला करने और उन्हें जान से मारने के आरोप में विकास दुबे और उसके साथियों की धरपकड़ में अभियान चला रही है.



विकास दुबे का करीबी बताए जाने वाले जय बाजपेयी से भी पुलिस पूछताछ कर रही है. इससे पहले, पुलिस ने मुठभेड़ में दुबे के और साथी दयाशंकर अग्निहोत्री को गिरफ्तार किया था.

अग्निहोत्री ने बताया कि था कि पुलिस की दबिश से पहले ही विकास दुबे को थाने से फोन आ गया था, जिसके बाद उसने 25-30 साथियों को फोन करके बुला लिया था और पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया था.

Back to top button
close