छत्तीसगढ़स्लाइडर

ट्रक ने मोटरसाइकिल को लिया चपेट में…मां-बाप सहित मासूम की हुई मौत…बड़े बेटे को स्कूल में दाखिल रहा लौट रहे…

अम्बिकापुर। प्रदेश में सड़क दुर्घटना कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रोज हादसे हो रहे हैं और जाने जा रही हैं। बीती रात अंबिकापुर में एक ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में मौके पर ही तीनों की मौत हो गई।



हादसे के बाद तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित ट्रक ने एक बस को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। अनियंत्रित ट्रक में हादसे के बाद चालक और परिचालक फंस गए थे, जिन्हें काफी मशक्कत के बाद ट्रक से बाहर निकाला गया।
WP-GROUP

हादसे में मोटरसाइकिल पूरी तरह चकनाचूर हो है। मृतकों की पहचान को लेकर भी लगातार मशक्कत करनी पड़ी। सुबह करीब तीन बजे यह स्पष्ट हुआ कि मारे गए तीनों पति-पत्नी और बच्चा है।



मिली जानकारी के अनुसार तारकेश्वरपुर निवासी प्रवीण अपनी पत्नी सरोज और पुत्र अतुल ग्राम शिवनगर आया था जहां उसने अपने बड़े लड़के का दाखिला कराया। उसके बात वह लौट रहे थे तभी यह हादसा हो गया।

यह भी देखें : 

सुकमा में मुठभेड़…एक महिला नक्सली ढेर…इंसास रायफल सहित दैनिक उपयोग की सामग्रियां बरामद…

Back to top button