क्राइमदेश -विदेशवायरल

छात्रा को किडनैप कर स्कॉर्पियो में कर रहे थे RAPE…आ धमका पिता तो कर दिया ये काम…

झारखंड। स्कूल जा रही एक छात्रा को किडनैप कर रेप करने का मामला सामने आया है। कुछ मनचले युवकों ने पहले छात्रा को अगवा किया। उसके बाद स्कार्पियों में ले जाकर एक युवक ने रेप किया। जबकि उसके कुछ दोस्तों ने रेप के दौरान मदद की।

बेटी के साथ रेप की जानकारी मिलते ही पिता घटनास्थल पहुंचकर बेटी को बचाया। आरोपियों के चंगुल से बेटी को छुड़ाने के दौरान आरोपियों ने पिता पर हमला भी किया। पिटाई की वजह से पिता लहूलुहान हो गए और उसे गंभीर चोट भी आई है। पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।



बताया जाता है कि झारखंड के साहिबगंज में स्कूल जाते वक्त 7वीं की छात्रा को पहले किडनैप किया गया और फिर एक स्कॉर्पियो में ले जाकर उसका रेप हुआ। लड़की के बयान पर नगर थाना में मामला दर्ज कराया गया है। इस मामले में दो लोगों को पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किया है। स्थानीय लोगों ने भी नगर थाना पहुंचकर पीडि़ता को न्याय दिलाने की मांग की।

ऐसा बताया जा रहा है कि बेटी के साथ रेप की जानकारी किसी ने पिता को फोन करके दी। इसके बाद उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर बेटी को बचाया। आरोपियों के चंगुल से बेटी को छुड़ाने गए पिता पर हमला भी किया गया। पिटाई की वजह से पिता लहूलुहान हो गए।
WP-GROUP

मामले को लेकर एसपी भी नगर थाना पहुंचे और मामले की जांच की। स्थानीय नेताओं ने भी इस घटना की घोर निंदा करते हुए यथाशीघ्र कार्रवाई की मांग की है।

यह भी देखें : 

WORLD CUP: सेमीफाइनल के लिए भारत का प्लेइंग 11 तैयार… खेलेंगे ये धुरंधर…मैनचेस्टर में बारिश का साया…मैच धुला तो इस वजह से भारत पहुंच जाएगा फाइनल में…

Back to top button
close