भाजपा विधायक भीमा मंडावी की हत्या में शामिल तीन नक्सली गिरफ्तार…

जगदलपुर। दंतेवाड़ा के पूर्व विधायक भीमा मंडावी की हत्या में शामिल तीन नक्सलियों को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने गिरफ्तार किया है। मंगलवार को नकुलनार के लक्ष्मण जायसवाल, अरनपुर इलाके के ककाड़ी गांव के रमेश कुमार कश्यप और किरंदुल इलाके के टिकनपाल की लिंगे ताती को गिरफ्तार कर एनआइए कोर्ट में पेश किया, जहां से इन्हें सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
बता दें कि विधायक भीमा मंडावी नौ अप्रैल 2019 को लोकसभा चुनाव के प्रचार से लौट रहे थे। दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र के श्यामगिरी गांव के पास नक्सलियों ने उनकी गाड़ी को विस्फोट से उड़ा दिया था। इस घटना में भीमा मंडावी के साथ उनकी सुरक्षा में तैनात छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के चार जवानों की मौत हो गई थी।
इस मामले में 10 अप्रैल 2019 को कुआकोंडा थाने में नक्सलियों के विरुद्ध आइपीसी की धारा 147, 148, 149, 302, 396, 307 और 120-बी, शस्त्र अधिनियम की धारा 25 और 27, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 3, 5, 13 (1) (ए), यूए (पी), 38 और 39 के तहत एफआइआर दर्ज की गई थी। शहीद जवानों के हथियार भी नक्सली लूट ले गए थे।
17 मई 2019 को यह मामला एनआइए के सुपुर्द किया गया। एनआइए ने इस साल सात अप्रैल को टिकनपाल से भीमा ताती और मडकाराम ताती को गिरफ्तार किया था। उनसे पूछताछ में पता चला कि लक्ष्मण जायसवाल नकुलनार में किराना की दुकान चलाता है। उसी ने आइइडी ब्लास्ट के लिए बिजली के तार, विस्फोटक सामग्री व अन्य सामान उपलब्ध कराया था। रमेश कश्यप व लिंगे ताती घटना में शामिल रहे। इन्होंने नक्सलियों को रसद उपलब्ध कराया था।