
रायपुर। विधानसभा चुनाव में प्रदेश की टीम से आए नाम को अंतिम स्तर पर भेजने के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का गठन एआईसीसी ने किया है।
छत्तीसगढ, मध्यप्रदेश, राजस्थान, ओडि़सा और मिजोरम के लिए कमेटी बनाई गई है। यह कमेटी आए हुए नामों को केन्द्रीय समिति के पास भेजे जाने से पहले सूची का अंमित रुप देगी।
छत्तीसगढ में इस समिति के अध्यक्ष भुवनेश्वर कलिता बनाए गए हैं जबकि रोहित चौधरी और अश्विनभाई कोतवाल सदस्य होंगे। प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल, नेताप्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव नामों को शॉर्ट लिस्ट कर समिति के पास भेजेंगे। समिति चाहे तो पृथक से नाम भी मांगा सकती है।
यह भी देखे : ऋचा जोगी ने खोला PCC चीफ भूपेश बघेल के खिलाफ पाटन में मोर्चा, चुनाव में जनता सिखाएगी सबक