छत्तीसगढ़

चुनाव : महासमुंद में लगा बोर्ड- हाथी भगाओ फसल बचाओ तब वोट पाओ

महासमुंद। हाथियों से त्रस्त तथा बीते दिनों हाथी द्वारा एक युवक पर हमला करने के बाद ग्रामीणों ने ग्राम गुडरूडीह में एक बोर्ड लगा दिया है जिसमें हाथी भगाओ, फसल बचाओ तब वोट पाओ लिखा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों के आतंक से सैकड़ों एकड़ फसल तबाह हुई है।

दर्जन भर लोग हाथियों के हमले के शिकार हुए हैं। अब तक प्रशासन से लेकर शासन तक गुहार लगा चुके हैं। चुनाव में वोट मांगने प्रत्याशी आ रहे हैं जो उन्हें आश्वस्त करेगा उन्हें ही मतदान करेंगे।

ग्राम अछोला के किसान टीकम साहू ने बताया कि सोमवार रात हाथियों ने कुकराडीह, जोबा और अछोला की 50 एकड़ फसल तबाह की है इसलिए किसान अधपके धान को ही हार्वेस्टर या हाथ से काट रहे हैं।

फसल नुकसान होने के बाद अब तक न तो पटवारी और न ही वन विभाग के कर्मचारी पहुंचे हैं। 21 हाथियों के दल ने कुकरा बंजर में डेरा डाला है। इसमें रेडियो कालर पहनाया गया हाथियों के दल का मुखिया भी शामिल है।

यह भी देखे : कोरबा के चुनावी सभा में जनता कांग्रेस-बसपा गठबंधन पर CM का तंज…’जब खेतों में हाथी खींचेगा हल तो…’

Back to top button
close