Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

कृषि और फेंसींग के लिए बैंक से किसान ने मांगे थे 12 लाख…पास भी हो गया लोन…दूसरे के खाते में सांठगांठ कर डाल दिए पैसे…बैंक मैनेजर और कर्मचारी ने की धोखाधड़ी…किस्त के पैसे भी काट लिए एकाउंट से…

जगदलपुर। शहर के आमागुड़ा निवासी किसान अकलेश सिंह बघेल ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवा कर, बैंक व कृषि अधिकारियों पर 12 लाख की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

मामला यह है कि अकलेश सिंह बघेल के स्वामित्व की भूमि ग्राम तालुर में स्थित है। उक्त भूमि में डीप ईरिगेशन की फेंसीग हेतु 12 लाख रूपए का ऋण लेने उन्होंने देना बैंक जगदलुपर में आवेदन दिया था। उसके बाद कार्रवाई आगे बढऩे पर उन्होंने दस्तावेज बैंक में ऋण के लिए जमा किए थे। तथा कुछ कागजातों पर दस्ताखत भी किए।

बैंक जांच पड़ताल के बात ऋण देने की बात कहीं थी। कुछ दिनों बाद 2 लाख 63 हजार 158 रूपए मार्जीन मनी के रूप में काट लिया और मेरी जानकारी के बगैर मेरी ऋण की स्वीकृत राशि 12 लाख रूपए एवं मेरी मार्जीन मनी की राशि 2 लाख 63 हजार 158 रूपए कुल 14 लाख 63 हजार 158 रूपए को श्याम बाबु देवांगन संचालक सिद्धी सेल्स दुकान मंगडु कचोरा निवासी लालबाग आमागुड़ा जगदलपुर के खाते में एस.आर मंडावी शाखा प्रबंधक देना बैंक व सहकर्मी अभिषेक रंजन तिवारी कृषि अधिकारी देना बैंक संजय बाजार के पास जगदलपुर के साथ मिलकर धोखाधड़ी करने के उद्देश्य से स्थांतरित कर दिया।



प्रार्थी ने बताया कि इस बीच मुझे कैंसर हो गया और मैं इलाज करवाने बाहर चला गया। वापस आने पर मैंने अपने खाते में नौ लाख रूपए जमा किया कुछ दिनों के बाद मेरे मोबाईल में बैंक से मैसेज आया की एक लाख 47 हजार 55 रुपए मेरे खाते से काट लिया गया है।

तब मैने बैंक से संपर्क किया तो बताया गया कि ऋण राशि के किश्त की कटौती की गई है। मैंने आज दिनांक तक ऋण प्राप्त नहीं होने की जानकारी दी। जिस पर बैंक ने कोई कार्रवाई नहीं की, तब मैंने इसकी शिकायत तात्कालीन शाखा प्रबंधक देना बैंक एसआर मंडावी को एवं अंचल प्रबंधक देना बैंक को की।

जिसके बाद यह बात सामने आई की मेरे द्वारा कोरे पेपर पर हस्ताक्षर के आधार पर बताया कि आपने संतुष्टि प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर किया है। आपके साथ कोई धोखाधड़ी नहीं हुई है कहकर पत्र दे दिया गया। तब मैंने बैंकिंग लोकपाल रायपुर के एवं बैंकिंग लोकपाल भोपाल में शिकायत की तथा मौके की जांच करने का निवेदन किया जिस पर कार्रवाई करते हुए मेरे शिकायत की जांच की गई।
WP-GROUP

बैंकिंग लोकपाल ने मेरी शिकायत को सही पाया और बैंकिंग लोकपाल ने अंचल प्रबंधक के साथ बैठकर सेटलमेंट मिटिंग करने का निर्देश दिया। तदनुसार दिनांक 14 मार्च 2018 को अंचल प्रबंधक तात्कालीन शाखा प्रबंधक देना बैंक जगदलपुर एवं डिप्टी जोनल मैनेजर वर्तमान शाखा प्रबंधक देना बैंक जगदलपुर जोनल मैनेजर के साथ मिटिंग उपरांत श्याम बाबु देवांगन संचालक सिद्धी सेल्स दुकान मंगडु कचोरा निवासी लालबाग आमागुड़ा जगदलपुर के नाम पर शाखा प्रबंधक देना बैंक जगदलपुर के द्वारा कोतवाली जगदलपुर में रिपोर्ट दर्ज करवाया गया, उक्त रिपोर्ट की जांच की गई तथा रिपोर्ट को सही पाया गया तब श्याम बाबू देवांगन ने मेरे नाम की ऋण राशि को ब्याज सहित बैंक को अदा कर मेरा ऋण खाता क्लोज कर दिया गया और बैंक वालों ने अपनी पुलिस रिपोर्ट वापस ले ली।

किंतु मार्जीन मनी 2 लाख 26 हजार 158 रुपए का भुगतान ब्याज सहित नहीं किया गया, तब मैंने दोबारा 10 मई 2018 सेंट्रल आरबीआई को शिकायत की, जिस पर कार्रवाई करते हुए दिनांक 13 जून 2018 को रायपुर में मीटिंग की गई सेंट्रल आरबीआई ने निर्देश दिया कि 15 दिनों के अंदर शिकायत कर्ता की शिकायत का समापन करें।



उसके बाद मेरे खाते में 15 जुलाई को एक लाख 14 हजार 55 रुपए डाले गए। किंतु मेरे खाते से आहरित की गई 2 लाख 63 हजार 158 रूपए का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है।

मेरे साथ तात्कालीक शाखा प्रबंधक देना बैंक एस आर मंडावी ने अपने कृषि अधिकारी अभिषेक रंजन तिवारी के साथ मिलकर धोखाधड़ी करते हुए मेरे ऋण की राशि श्याम बाबु देवांगन संचालक सिद्धी सेल्स दुकान मंगडु कचोरा निवासी लालबाग आमागुड़ा जगदलपुर के खाते में स्थांतरीत कर धोखाधड़ी की है जांच में भी धोखा होना पाया गया है।

यह भी देखें : 

कर्जमाफी के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने दिया किसानों को एक और तोहफा…माफ हुई 15 वर्षों से लंबित ये राशि…

Back to top button
close