Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
हादसा: दो DRG जवान की मौत…तीन युवक घायल

सुकमा। सुकमा जिले में कल रात जिला मुख्यालय से 10 किमी दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर राजमुंडा के पास सड़क हादसे में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के दो जवानों समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार दो मोटर साइकिल से चिपुरपाल निवासी सूरज मांझी और टहल मांझी अपने साथी के साथ जा रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रही पल्सर बाइक से भिड़ंत हो गई।
इससे तीन युवकों करन मांझी, जुगल कर्मा व शंकर बघेल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं। घायल सूरज मांझी को मेकाज जगदलपुर रेफ र किया गया है। मृतक करन मांझी व जुगल कर्मा डीआरजी के जवान हैं।
यह भी देखें :
कर्जमाफी के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने दिया किसानों को एक और तोहफा…माफ हुई 15 वर्षों से लंबित ये राशि…