छत्तीसगढ़स्लाइडर

विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क लौटाए विश्वविद्यालय : ABVP

महासमुंद:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की महासमुंद नगर इकाई ने विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क लौटाने की मांग को लेकर कुलपति के नाम यहां शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन दिया।

अभाविप के कार्यकर्ताओं ने बताया कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण को देखते हुए विश्वविद्यालय नें स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाओं को ऑनलाइन मोड पर करने का निर्णय लिया गया है, जबकि विद्यार्थियों से कॉलेज में ऑफलाइन परीक्षा के लिए शुल्क लिया गया था।

अब विद्यार्थियों की मांग है कि उनसे जो परीक्षा शुल्क लिया गया है उसका कुछ हिस्सा उन्हें वापस कर दिया जाए। अत: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रविवि के कुलपति के नाम महासमुंद के शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय और माता कर्मा कन्या महाविद्यालय के प्राचार्यों को ज्ञापन सौंपकर आग्रह किया है कि छात्रों को उनकी परीक्षा शुल्क का कुछ हिस्सा वापस कर दिया जाएं।

Back to top button
close