छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़: धान खरीदी की अवधी पांच दिन और बढ़ाई गई…अब 20 तक खरीदे जाएंगे…49 अंग्रेजी शराब दुकान किए जाएंगे बंद…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निवास में शनिवार शाम आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में धान खरीदी पांच दिन बढ़ाकर 20 फरवरी तक किए जाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही बैठक में प्रदेश भर के 49 अंग्रेजी शराब दुकानों को बंद करने तथा हुक्काबारों पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया है।





WP-GROUP

बैठक में आगामी विधानसभा सत्र को लेकर चर्चा की गई। साथ ही वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए बजट प्रस्ताव पर मुहर लगी। बैठक में राज्य सरकार द्वारा जारी धान खरीदी के साथ-साथ बेमौसम बारिश से हुए फसल नुकसान के आंकलन की भी समीक्षा की गई। साथ ही मितान सेवा को ऑनलाइन किये जाने मितान योजना के तहत 100 सेवाएं जनता को मिलेगी तथा किसी भी प्रकार की सेवा के लिए टोल फ्री नंबर 1076 जारी करने का निर्णय लिया गया है।

यह भी देखें :

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दौरा कार्यक्रम…आज पाटन, कांकेर और गरियाबंद जिले के कार्यक्रमों में होंगे शामिल…

Back to top button
close