छत्तीसगढ़स्लाइडर

राज्य वीरता पुरस्कार के लिए चयनित हुए 4 बहादुर बच्चे….जूरी समिति की बैठक ने लिया निर्णय…

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित राज्य वीरता पुरस्कार जूरी समिति की बैठक में चार बहादुर बच्चों का चयन राज्य वीरता पुरस्कार 2019-20 के लिए किया गया।



राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके चयनित बच्चों को आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को राजधानी रायपुर के पुलिस मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य समारोह में नगद 15 हजार पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र व मैडल प्रदान कर सम्मानित करेंगी।


WP-GROUP

पुरस्कार के लिए चयनित बच्चों में कुमारी अंशिका साहु 7 वर्ष, पिता चंपालाल साहू वार्ड नंबर -2,नहर पारा संबलपुर जिला धमतरी, कुमारी अनन्या चौहान 13 वर्ष पिता आनंद सिंह चौहान बंजारी रोड रायपुर,राहुल पटेल12 वर्ष पिता मंगलूराम पटेल, ग्राम चौबेबांधा पो.बरोंडा तहसील राजिम जिला गरियाबंद, प्रमोद बारीक 15 साल पिता रोहित बारीक ग्राम भटली थाना सरिया जिला रायगढ शामिल हैं।

यह भी देखें : 

मुख्यमंत्री मिले सोनिया गांधी से…मुलाकात के बाद कांग्रेस कमेटी को किया भंग…केवल प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे पद पर…

Back to top button
close