छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

HIV संक्रमितों में वायरल लोड जांचने…अब ब्लड सेंपल नहीं भेजना पड़ेगा मुंबई या कोलकाता…स्वास्थ्य मंत्री 8 जुलाई को करेंगे लोकार्पण

रायपुर। रायपुर मेडिकल कॉलेज में एच.आई.व्ही. वायरल लोड टेस्टिंग सेंटर शुरू किया जा रहा है। सेंटर में वायरल लोड टेस्टिंग मशीन लगने के बाद अब एच.आई.व्ही. संक्रमित व्यक्तियों के शरीर में वायरल लोड की जांच रायपुर में ही हो जाएगी।

पहले इसकी जांच के लिए ब्लड सेंपल मुंबई या कोलकाता भेजना पड़ता था। स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव 8 जुलाई को पं. जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में सेंटर का लोकार्पण करेंगे। एच.आई.व्ही. संक्रमितों को सेंटर में वायरल लोड जांच की सुविधा नि:शुल्क मिलेगी।

वायरल लोड टेस्टिंग एच.आई.व्ही. संक्रमितों के बेहतर इलाज के लिए प्रभावी प्रबंधन की नई तकनीक है। एच.आई.व्ही. वायरल लोड टेस्टिंग मशीन से शरीर में एच.आई.व्ही. वायरस की मात्रा की जांच की जा सकती है।





WP-GROUP

वर्तमान में ली जा रही दवाईयों का शरीर में कितना असर हो रहा है, इसका पता भी इस मशीन से लगाया जा सकता है। राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संस्था द्वारा सभी राज्यों को एच.आई.व्ही. वायरल लोड टेस्टिंग मशीन दी गई है। छत्तीसगढ़ में यह पहली और एकमात्र मशीन है जिससे एड्स पीडि़तों में एच.आई.व्ही. संक्रमण की गंभीरता की मात्रात्मक जानकारी मिल सकेगी।

यह भी देखें : 

BREAKING: छत्तीसगढ़: पर्यटन मंडल अपने रिसॉर्ट और होटलों की बुकिंग पर दे रहा जबरदस्त ऑफर… कराइए बुकिंग और पाएं 50 प्रतिशत तक छूट….जल्दी कीजिए ऑफर सीमित समय के लिए ही है…

Back to top button
close