नाबालिग छात्रा का लगातार पीछा कर रहा था युवक…रोकने पर देने लगा धमकी…गिरफ्तार हुआ तो बताई वो सच्चाई…सुनकर ही उड़ गए पुलिसवालों के होश….

सोमवार को बेंगलुरु में पिछले कुछ महीनों से एक नाबालिग छात्रा का पीछा करने वाले को स्थानीय लोगों की भीड़ ने जमकर पीटा। आरोपी की पहचान 26 वर्षीय नवीन के तौर पर हुई है जिसे नंदिनी लेआउट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
हालांकि पीडि़ता की मां के कहने पर उसे छोड़ दिया गया। मामला तब प्रकाश में आया जब 9वीं कक्षा में पढऩे वाली छात्रा ने अपने माता-पिता को बताया कि कुछ दिनों से स्कूल जाते समय एक व्यक्ति हर रोज उसका पीछा करता है।
जब उसकी मां ने उसके सामने जाकर उससे बात की और अपनी बेटी से दूर रहने को कहा कि उल्टा आरोपी ने उससे भी बहस करना शुरू कर दिया और उसे धमकी तक दे डाली। पूछताछ करने पर नवीन ने बताया औऱ स्वीकार किया कि यह सच है कि वह पिछले कुछ महीनों से उस छात्रा का पीछा कर रहा है।
पुलिस को उसने हैरान करने वाली बातें बताई कहा कि उसने छात्रा को सेक्शुअल फेवर के बदले में एक ब्रांड न्यू मोबाइल फोन भी ऑफर किया था।
यह भी देखें :
VIDEO: शहीद के अंतिम संस्कार में ठहाके लगाते दिखे ये मंत्री…आक्रोशित भीड़ ने…