देश -विदेश

वैष्णो देवी की यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी, 5 लाख का बीमा और मुफ्त इलाज

वैष्णो देवी की यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है। यात्रियों को अब 5 लाख रुपये का मुफ्त बीमा मिलेगा। पहले यह बीमा 3 लाख रुपये का था। सिर्फ यही नहीं बोर्ड ट्रॉमा पीडि़तों को मुफ्त इलाज भी देगा।

वैष्णो देवी मंदिर बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) ने शनिवार को कुछ बड़े तोहफे दिए हैं। अब वैष्णो देवी की यात्रा करने वाले यात्रियों को 5 लाख रुपये का मुफ्त बीमा मिलेगा। पहले यह बीमा 3 लाख रुपये का होता था। यही नहीं इसके अलावा कई और सुविधाएं भी दी गई हैं।

शनविार को जम्मू-कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मलिक, जो बोर्ड के चेयरमैन भी हैं इनकी अध्यक्षता में बैठक हुई। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। इसमें वैष्णो देवी की यात्रा करने वालों को 5 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा का तोहफा दिया गया है। सिर्फ यही नहीं बोर्ड ट्रॉमा पीडि़तों को मुफ्त इलाज भी देगा। रविवार को बोर्ड के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वैष्णो देवी की यात्रा करने वाले यात्री को मिलने वाला दुर्घटना बीमा अब 5 लाख रुपये कर दिया गया है। इसका फायदा 5 साल व उससे ज्यादा की उम्र वालों को मिलेगा।

वहीं 5 साल की उम्र से छोटे यात्रियों की खातिर इंश्योरेंस कवर 3 लाख रुपये का कर दिया गया है। पहले यह एक लाख रुपये का था। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि भवन और भैरों घाटी के बीच आने वाले रोपवे का यूज करने वाले यात्रियों को 5 लाख रुपये का अलग इंश्योरेंस कवर मिलेगा। 5 लाख रुपये का यह जो कवर मिलेगा, वह सभी यात्रियों को मिलने वाले दुर्घटना बीमा के अलावा होगा। उन्होंने बताया कि 5 लाख रुपये के इस एक्स्ट्रा कवर का फायदा यात्री को तब ही मिलेगा, जब वह यात्रा स्लिप हासिल कर लेगा।

बोर्ड ने पब्लिक ट्रॉमा का शिकार होने वाले लोगों की खातिर मेडिकल सपोर्ट पॉलिसी में अहम बदलाव किया है। सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल में पब्लकि ट्रॉमा के उन पीडि़तों को शामिल किया जाएगा जो सड़क दुर्घटना, भूस्खलन और पत्थरबाजी व इस तरह की घटनाओं का शिकार होते हैं।

उन्होंने बताया कि ऐसे मामलो में अधकितम 2 लाख रुपये का सहयोग मुहैया किया जाएगा। प्रवक्ता ने बताया कि मेडिकल फैसिलिटीज को भी बेहतर बनाने को लेकर फैसले लिए गए हैं। भैरों मंदिर के पास नई मेडिकल यूनिट बनाने का फैसला भी लिया गया है। इसकी कुल लागत 1 करोड़ रुपये तक आएगी।

यह भी देखे :  पिता के इलाज के लिए पहुंची DSP ने डॉ. को जड़ा तमाचा

Back to top button
close