Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

राजस्व मंत्री अग्रवाल के अपना कड़ा रूख…काम में लापरावाही बरतने पर अधिकारियों पर गिरी गाज…एक नायब तहसीलदार निलंबित…पांच को कारण बताओ नोटिस…

जगदलपुर। कोंडागांव जिले के फरसगांव तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार अजेंद्र पाणिग्रही को कार्य के प्रति लापारवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

बस्तर संभाग के आयुक्त अमृत कुमार खलखो द्वारा बीती रात निलंबन के आदेश जारी कर दिया गया। निलंबन अवधि में श्री पाणिग्रही का मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय जगदलपुर होगा। इनके खिलाफ विभागीय जांच भी प्रस्तावित की गई है।



इसके साथ ही कमिश्नर श्री खलखो ने पांच नायाब तहसीलदारों को कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

जिन नायाब तहसीलदारों को नोटिस जारी किया गया है, उनमें अंतागढ़ तहसील के नायब तहसीलदार नरेन्द्र यदु, सुकमा तहसील के नायब तहसीलदार आर पी बघेल, बकावंड तहसील जिला बस्तर के नायब तहसीलदार परमेश्वर मंडावी, गीदम जिला दंतेवाड़ा की नायब तहसीलदार सुश्री दीपिका देहारी तथा सहायक अधीक्षक भू अभिलेख तथा प्रभारी तहसीलदार अरविंद शर्मा शामिल हैं।
WP-GROUP

उल्लेखनीय है कि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कलजगदलपुर में बस्तर संभाग के राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में राजस्व मंत्री ने विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने तथा राजस्व प्रकरणों को लंबित रखने पर नाराजगी व्यक्त की। राजस्व मंत्री के निर्देश पर कमिश्नर खलखो ने यह कार्रवाई की गई।

यह भी देखें : 

इन पांच राशियों को सेहत और संबंधों का रखना होगा पूरा ख्याल…बाकी भी जानें अपना हाल…

Back to top button
close