छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

मांगेलाल अग्रवाल मिले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से…क्षमा मांगते हुए कहा कि आप जैसे नेक व्यक्तित्व के कारण ही आज मैं यहां खड़ा हूं…मजबूत व्यक्ति ही ऐसे निर्णय लेने के लिए सक्षम होते है

रायपुर। छत्तीसगढ़ का बहुचर्चित प्रकरण जिस पर स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संज्ञान लेकर राजद्रोह जैसे संगीन धारा से मांगीलाल अग्रवाल को मुक्त कराया था। वह सपरिवार जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष नवाज खान के साथ मुख्यमंत्री से मिलकर उनका आभार व्यक्त करते हुए अपनी भावनात्मक चुक बताया।

मुसरा निवासी मांगेलाल अग्रवाल पर सोशल मीडिया में पोस्ट की गई वीडियो के चलते राजद्रोह की धारा 124 ए लगने की स्थिति निर्मित हो गई थी । मुख्यमंत्री ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को आधार मानते हुए मांगेलाल के ऊपर से राजद्रोह की धारा के संबंध में पुलिस महकमें से जांच कर हटाने के निर्देश दिये थे।

अग्रवाल घटना के बाद से भाजपा की ओछी राजनीति से प्रताडि़त हो रहे थे और वे सपरिवार राज्य के मुख्यमंत्री से मिलकर आभार जताने की इच्छा जताई थी। जिसके चलते उन्हें सपरिवार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कराई गई इस दौरान मुख्यमंत्री से मांगेलाल अग्रवाल ने जहां अपने भावनात्मक पोस्ट पर क्षमा मांगते हुए कहा कि आप जैसे नेक व्यक्तित्व के कारण ही आज मैं यहां खड़ा हूँ और मजबूत व्यक्ति ही ऐसे निर्णय लेने के लिए सक्षम होते है।





WP-GROUP

अपने व अपने सरकार के ऊपर आरोप लगाने वाले को अभय दान देकर आपने जो राजधर्म पालन का उदाहरण प्रस्तुत किया है जिसके लिए मैं एवं मेरा पुरा परिवार सदैव आपके आभारी रहेंगे। जबसे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार भूपेश बघेल के नेतृत्व में कमान संभाली है तब से छ.ग. में आम जनता भयमुक्त हो गई है और योजनाओं का लाभ सीधे जनता को मिल रही है। अग्रवाल दम्पत्ति ने मुख्यमंत्री से मिलकर जहां आभार जताया है वहीं भाजपाईयों से इस मामले में राजनीति नहीं करने की अपील की है।

यह भी देखें : 

जेट एयरवेज की उड़ानें बंद होने से…22 हजार से अधिक कर्मचारी हुए थे बेरोजगार…एक पत्र मिलने से कर्मचारियों में खुशी

Back to top button
close