Breaking Newsट्रेंडिंगवायरलसियासतस्लाइडर

BREAKING: बजट 2019 : आयकर दाताओं को मिली खास राहत…खत्म हुई पैन कार्ड की अनिवार्यता…ऐसे भी दाखिल कर सकेंगे रिटर्न….

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को लोकसभा में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पूर्ण बजट पेश करते हुए अपने भाषण में कहा कहा कि जिन लोगों के पास पैन कार्ड नहीं है, वे आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए आधार का इस्तेमाल कर सकते है।

साथ ही आम करदाताओं को कर-रिटर्न दाखिल करने की सुविधा के लिये उन्हें पहले से भरे हुये रिटर्न फार्म उपलब्ध कराने की सुविधा दी जायेगी। ये फार्म ईपीएफओ सहित विभिन्न संस्थानों और प्रतिष्ठानों से प्राप्त किये जा सकेंगे.वहीं भारतीय पासपोर्ट धारक अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) को अब बिना इंतजार किए आधार कार्ड मिलेगा. अब तक एनआरआई को इसके लिए 180 दिनों का इंतजार करना पड़ता था।





WP-GROUP

वहीं, सस्ते मकान के लिए बैंक कर्ज के 3.5 लाख रुपये तक के ब्याज पर कर छूट का प्रस्ताव. इसमें 15 साल की अवधि के आवास कर्ज पर लाभार्थी को सात लाख रुपये तक का फायदा होगा. इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीदारी पर भी कर्ज पर ब्याज में कर छूट देने का प्रस्ताव किया गया।

यह भी देखें : 

CM भूपेश बघेल की मां को देखने अस्पताल पहुंचे अजीत जोगी…

Back to top button
close