छत्तीसगढ़

डीकेएस अस्पताल में मरीजों को मिलेगी मुफ्त सेवाएं

रायपुर। डीकेएस सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में आने वाले हर मरीज का इलाज मुफ्त में होगा। दवाइयां, पैथोलॉजी जांच से लेकर डायलिसिस में एक पैसा खर्च नहीं होगा। यह प्रदेश का पहला अस्पताल होगा जिसमें केन्द्र और राज्य सरकार की सभी स्वास्थ्य योजनाएं लागू होगी। राज्य सरकार की घोषणा के 4 साल बाद ही सही, लेकिन अस्पताल आकार लेने लगा है। 27 मार्च को अस्पताल की उद्घाटन होने की संभवाना भी जताई जा रही हैं। डॉ. पुनीत गुप्ता के मुताबिक रिनोवेशन का काम फरवरी माह में पूरा हो जाएगा और मार्च में उद्घाटन होगा। अस्पताल में लगभग सौ करोड़ रूपए का खर्च हो चुका है जिसमें 40 करोड़ राज्य सरकार और 60 करोड़ रूपए बैंक से लोन लिया गया है।

Back to top button
close