Breaking Newsखेलकूदट्रेंडिंगदेश -विदेशस्लाइडर

बड़ी खबर: गाबा में मिली जीत के बाद वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप में नंबर एक पर पहुंचा भारत…

नई दिल्‍ली. मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया को मंगलवार को गाबा टेस्‍ट में हराकर 2-1 से बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप में नंबर एक पहुंच गई है. वहीं ऑस्‍ट्रेलिया नंबर तीन पर फिसल गई है.



वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप में भारत 430 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है. इस चैंपियनशिप में उसने अभी तक कुल 13 मैच खेले, जिसमें से 9 मैच जीते और 3 मैच में हार का सामना करना पड़ा.

वहीं एक मैच ड्रॉ रहा. टेस्‍ट चैंपियनशिप में दूसरे स्‍थान पर 420 अंकों के साथ न्‍यूजीलैंड है. वहीं ऑस्‍ट्रेलिया 332 अंकों के साथ तीसरे स्‍थान पर आ गई है. उसने खेले गए 14 मैचों में से 8 जीते, जबकि 4 गंवाए और दो ड्रॉ रहे. शीर्ष पांच में चौथे स्‍थान पर इंग्‍लैंड और पांचवें स्‍थान पर साउथ अफ्रीका है.

Back to top button
close