
रायपुर: ज्योडान क्लोराईड एक्सट्रेक्ट केमिकल का व्यवसाय करने का सौदा कर 95 लाख रूपये लेकर मॉल की सप्लाई नहीं कर धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने एक कंपनी के मालिक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
राजेन्द्र नगर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी रितेश जायसवाल 38 वर्ष निवासी प्रियदर्शनीनगर न्यू राजेन्द्रनगर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि एसीआईसी फार्मा एवं सागर इंटरप्राइजेस के मालिक अरूणा सिंह एवं खाता धारक ने 26 नवंबर 2021 से 02 दिसंंबर 21 के मध्य आरोपी ने प्रार्थी से योडान क्लोराईड एक्सट्रेक्ट केमिकल का व्यवसाय करने का सौदा कर उससे 95 लाख रूपये प्राप्त किये।
रूपये लेने के बाद भी आरोपी ने मॉल की सप्लाई नहीं की। पुलिस ने इस मामले में आरोपी कंपनी मालिक के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है।