देश -विदेश
टेरर फंडिंग: एनआईए की चार्जशीट में हाफिज सईद, सलाहुद्दीन

नई दिल्ली। टेरर फंडिंग मामले में एनआईए ने सात कश्मीरी अलगाववादी नेता, एक बिजनेसमैन सहित कुल 10 लोगों के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। इसमें आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के चीफ सैयद सलाहुद्दीन, लश्कर-ए-तैयबा के हाफीज सईद को चार्जशीट में मुख्य आरोपी बनाया है। इसके अलावा इस चार्जशीट में अल्ताफ अहमद शाह (गिलानी का दामाद), अयाज अहमद, पीर सैफ्फुला, शाहे-उल-इस्लाम, मेहराजुद्दीन कलवल, नईम खान, फारूख अहमद डार उर्फ बिट्टा कराटे, जहूर अहमद वडाली के नाम शामिल हैं। इन सभी आरोपियों को पिछले साल 24 जुलाई को एनआईए ने कश्मीर से गिरफ्तार किया था।