मनोरंजनवायरल

पठान के गाने ‘बेशर्म रंग’ में दीपिका-शाहरुख के आउटफिट में रंग भरने वाली ये डिजाइनर कौन है?

बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान ‘पठान’ से चार साल बाद पर्दे पर कमबैक करने जा रहे हैं. किंग खान के फैंस बेसब्री से फिल्म रिलीज के इंतजार में हैं. इस इंतजार को थोड़ा कम करने के लिये ‘पठान’ का ‘बेशर्म रंग’ सॉन्ग रिलीज किया गया. गाना रिलीज होने के बाद दीपिका की बिकिनी पर बवाल भी शुरू हो गया. ‘बेशर्म रंग’ सॉन्ग को लेकर इतनी बातें हो रही हैं, तो जान लेते हैं कि दीपिका और शाहरुख के आउटफिट डिजाइन करने वाली डिजाइनर कौन है.

शालीन नथानी ने डिजाइन किये आउटफिट
‘बेशर्म रंग’ में दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान के आउटफिट देश की टॉप स्टाइलिस्ट शालीन नथानी ने रेडी किए हैं. शालीन इंडस्ट्री में स्टार्स को अलग लुक देने के लिए जानी जाती हैं. कुछ ऐसा ही उन्होंने दीपिका और शाहरुख के लुक के साथ भी किया. ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, गाना रिलीज होने के बाद शालीन अपने काम से खुश नजर आ रही हैं.

शालीना कहती हैं, सिड (सिद्धार्थ आनंद) ने मुझे बताया था कि इस सॉन्ग का मिजाज क्या है. फिल्म में ‘बेशर्म रंग’ की अहमियत क्या है. गाना फिल्म की स्टोरी से कनेक्टेड है. इसलिये इसमें दीपिका को बेफ्रिक और बिंदास दिखाना था. मेकर्स की डिमांड ये भी थी कि शाहरुख और दीपिका का लुक ऐसा रखना था, जिसमें उन्हें दर्शकों ने पहले कभी ना देखा हो.

पूरी हुई दिल की ख्वाहिश
शालीन का कहना है कि वो दिल से इस गाने में काफी हटके काम करना चाहती थीं. वो कहती हैं, मेरी ख्वाहिश थी कि मैं इस गाने को इस तरह पेश करूं, जैसे पहले कभी ना देखा गया हो. मैं चाहती थी कि दोनों स्टार्स के आउटफिट अलग हों. उन्होंने जिस तरह के स्विमसूट पहने हैं और जिन रंगों का यूज किया गया है, वो सबसे अलग हैं. शाहरुख खान को एक्सेसरीज के साथ कूल दिखाने की कोशिश की गई. यकीनन ये गाना लोगों के दिलों में बस चुका है.

शालीन कहती हैं कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण दोनों ही गाने में कूल और सहज नजर आ रहे हैं. आगे वो कहती हैं कि गाने में कैजुअल फैशन यूज किया गया है. इन आउटफिट्स को पहनकर कोई भी बाहर जा सकता है. डिजाइनर का ये भी कहना है कि उन्होंने इस गाने को एक डांस नंबर नहीं, बल्कि मूड की तरह देखा. इसलिए वो दोनों स्टार्स को ऐसा कूल लुक दे पाईं.

Back to top button
close