छत्तीसगढ़स्लाइडर

सुकमा में नक्सलियों ने जलाई ट्रक…चालक का मोबाइल लूटा…

सुकमा। सुकमा जिले के कोंटा थाना क्षेत्र में बीती रात नक्सलियों ने एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया। नक्सलियों ने पहले 12 पहिया ट्रक को रोका और आवश्यक पूछताछ के बाद आग लगा दी। इसके अलावा एक अन्य ट्रक को भी नक्सलियों ने रोकने का प्रयास किया लेकिन ट्रक ड्राइवर ने गाड़ी भगा दी।

सूत्रों के अनुसार नक्सली नवजन क्रांति सप्ताह के दौरान लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। कल देर रात दोरनापाल एवं कोंटा के मध्य हाईवे मार्ग पर 25 से 30 की संख्या में नक्सली जो ग्रामीणों की वेशभूषा में थे और परम्परागत हथियार थाम रखे थे।



उन्होंने ट्रक को रोका और चालक-परिचालक को नीचे उतारकर ट्रक का डीजल टेेंक फोड़कर उसे आग के हवाले कर दिया। आगजनी में ट्रक जलकर क्षतिग्रस्त हो गया है। इस दौरान नक्सलियों ने एक अन्य ट्रक को भी रोकने की कोशिश की, किंतु चालक की चतुराई से नक्सली अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए। नक्सलियों ने चालक-परिचालक का मोबाईल भी लूट लिया।

यह भी देखें : अंतागढ़ टेपकांड की होगी SIT जांच…DGP अवस्थी ने दिए आदेश…SP नीथू कमल को सौंपा जिम्मा… 

Back to top button
close