छत्तीसगढ़स्लाइडर

रथयात्रा 4 को…एक दिन पहले काढे का प्रसाद पाने भक्तों की भीड़ जगन्नाथ मंदिरों में उमड़ी…

रायपुर। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जगन्नाथ रथयात्रा का आयोजन राजधानी सहित पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाए जाने की तैयारियां अंतिम चरणों में है। जेष्ठ पूर्णिमा के दिन भगवान जगन्नाथ द्वारा अधिक स्नान करने के बाद बीमार पडऩे पर उन्हें जड़ी-बूटियों युक्त काढे का सेवन कराकर स्वस्थ्य किया गया है।

महाप्रभु जगन्नाथ के काढे के तरल प्रसाद को पाने के लिए शहर के प्राचीनतम मंदिर टूरी हटरी, अश्वनी नगर, सदर बाजार, गायत्री नगर एवं गुढिय़ारी में सुबह से ही भक्तों की कतार अपनी बारी आने का इंतजार करती रही।



जगन्नाथ मंदिर समितियों के प्रमुख पुजारियों ने बताया कि आज भगवान जगन्नाथ का नेत्रोत्सव मनाया जा रहा है। आज रात्रि भगवान के पूर्णत: स्वस्थ्य होने के पश्चात 4 जुलाई गुरुवार को भगवान जगन्नाथ अपने बड़े भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा के साथ नगर भ्रमण के लिए निकलेंगे।

जगन्नाथ मंदिर गायत्री नगर में रथयात्रा सुबह 11 बजे छत्तीसगढ़ की राज्यपाल आनंदी बैन पटेल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरण दास महंत एवं मंत्रीमंडल के अन्य सहयोगियों मंत्रियों एवं विपक्ष के विधायकों की उपस्थिति में प्रारंभ होगी।
WP-GROUP

भगवान के रथ के सामने राज्यपाल आनंदीबैन पटेल द्वारा सोने की झाडू से मार्ग बुहारकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। जबकि जगन्नाथ मंदिर टूरी हटरी, सदर बाजार, अश्वनी नगर एवं गुढिय़ारी से रथयात्रा का शुभारंभ दोपहर 3 बजे के बाद प्रारंभ होगा।

भगवान जगन्नाथ के बारे में यह कहावत प्रचलित है कि जगन्नाथ का भात जगत पसारे हाथ। भगवान का प्रसादस्वरूप खिचड़ी एवं गजामूंग पाने के लिए समस्त जगन्नाथ मंदिरों में व्यवस्था की जा रही है।

यह भी देखें : 

VIDEO: …जब जन चौपाल में कुछ इस अंदाज में बच्चों से मिलें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तो देखते ही रह गए लोग…स्कूली के नजदीक शराब दुकान हटाने के निर्णय को लेकर आभार जताने पहुंचे थे छात्र-छात्राएं…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471