Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: मकान मालिक ने की किराएदार की हत्या… 1 हजार रुपए किराया बढ़ाने के लिए दोनों के बीच हुआ था विवाद…

रायपुरः राजधानी रायपुर में एक मकान मालिक ने अपने किराएदार की महज इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसने किराया नहीं बढ़ाया। बताया गया कि मकान मालिक और किराएदार के बीच किराया बढाने को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद आक्रोशित मकान मालिक ने किराएदार के सिर पर सेंट्रिंग प्लेट दे मारी। इससे किराएदार की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है।



मिली जानकारी के अनुसार मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है, जहां मकान मालिक ने किराएदार की हत्या कर दी। बताया गया कि दोनों के बीच लंबे समय से किराया की रकम 1 हजार रुपए बढ़ाने को लेकर विवाद चल रहा था।

आज देर शाम भी इसी बात को लेकर परमानंद मरकाम की किराएदार से बहस हो गई। दोनों के बीच बात इतनी बढ़ी कि परमानंद ने किराएदार के सिर पर सेंट्रिंग प्लेट से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Back to top button
close