Breaking Newsखेलकूददेश -विदेशस्लाइडर

WORLD CUP टीम में न चुने जाने से इस कदर दुखी हुआ ये खिलाड़ी…ले लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास…

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। विश्व कप 2019 टीम चयन में उपेक्षा से आहत होकर उनका एक विवादित ट्वीट भी बेहद चर्चित हुआ था।

जिसके बाद उन्हें रिजर्व खिलाडिय़ों की सूची में शामिल किया गया था। हालांकि चोटिल होकर शिखर धवन और फिर विजय शंकर के बाहर होने के बाद भी बीसीसीआई ने उन्हें वल्र्ड कप के लिए इंग्लैंड नहीं भेजा।



आंध्रप्रदेश से आने वाले इस खिलाड़ी ने अचानक संन्यास लेने के कारणों का कोई खुलासा नहीं किया। हालांकि उन्होंने यह साफ कर दिया कि आईपीएल में उनका खेलना जारी रहेगा।

पिछले एक साल से भारतीय टीम के नियमित सदस्य रहे रायुडू नंबर चार पर बल्लेबाजी करते थे, लेकिन ऐन मौके पर उनकी जगह विजय शंकर को शामिल किया गया था।
WP-GROUP

भारतीय टीम के लिए 55 वन-डे इंटरनेशनल में 47.05 की औसत से 1694 रन बनाने वाले रायुडू का सर्वोच्च स्कोर 124* था। उनके बल्ले से तीन शतक और 10 अर्धशतक भी निकले। 6 टी-20 मैच खेलने वाले रायुडू ने 10.50 की खराब औसत से 42 रन बनाए है।

यह भी देखें : 

VIDEO: विराट कोहली को मैदान पर ही चूम लिया इस महिला ने…देखते ही रह गए अन्य खिलाड़ी…और दिया…

Back to top button
close