सामान्य सभा की कार्रवाई शुरू…सदन में कीचड़ फेंकने वाले पार्षद मनोज प्रजापति और एजाज ढेबर निलंबित…महापौर प्रमोद दुबे समेत कोई भी कांग्रेसी पार्षद नहीं पहुंचे…

रायपुर। नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक दूसरे दिन सत्ता पक्ष के सदस्यों द्वारा सदन में उपस्थित नहीं होने के कारण सदन की कार्रवाई शुरू होने से पहले ही स्थगित कर दी गई थी। कुछ देर बाद सदन की कार्रवाई शुरू की गई।
मंगलवार को सदन में कीचड़ फेंकने वाले पार्षद मनोज प्रजापति और कांग्रेस पार्षद एजाज ढेबर को निलंबित कर दिया गया है। सदन में अनुचित आचरण पर सभापति ने यह कार्रवाई की है। महापौर प्रमोद दुबे समेत अब तक कोई भी कांग्रेसी पार्षद सदन में नहीं पहुंचे हैं।
मंगलवार को सामान्य सभा की बैठक में भारी हंगामा होने के कारण सदन की कार्रवाई आज सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी। लेकिन आज जब सदन में सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा पहुंचे तो सदन के अंदर सिर्फ विपक्षी दल के पार्षद ही उपस्थित थे, जबकि सत्ता पक्ष के महापौर सहित समस्त कांग्रेस के पार्षदगण अनुपस्थित थे।
सत्ता पक्ष की अनुपस्थिति के कारण सभापति ने सदन की कार्रवाई फिलहाल स्थगित कर दी है। इधर सदन की कार्रवाई स्थगित होने के बाद विपक्षी दल भी सदन के बाहर में बैठक करके आगे की रणनीति बनाई।
ज्ञात हो कि सामान्य सभा की बैठक के दौरान मंगलवार को विपक्षी दल भाजपा और निर्दलीय पार्षदों द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था और विकास कार्यों के ठप होने के मुद्दे पर जमकर हंगामा किया था।
इस हंगामे के बीच भाजपा पार्षद मनोज प्रजापति ने सदन के अंदर नाली का किचड़ तक सदन के भीतर फेक दिया था, जिसके बाद सदन में जमकर हंगामा खड़ा हो गया।
इस हंगामे के बीच कांग्रेस पार्षद एजाज ढेबर ने भी सदन की गरिमा के खिलाफ जाकर प्रदर्शन किया। इस मामले में सभापति ने भाजपा पार्षद मनोज प्रजापति के अलावा कांग्रेस पार्षद एजाज ढेबर को भी निलंबित कर दिया है।
यह भी देखें :