छत्तीसगढ़स्लाइडर

नक्सलियों ने बैनर पर्चे लगाकर ओरछा मार्ग को दूसरी बार बंद किया…

नारायणपुर: जिले के ओरछा मार्ग पर नक्सलियों ने झोरी जोड़ान और टेकानार बीच पत्थर रखकर इस मार्ग को दूसरी बार बंद कर दिया है, जिसके चलते आज सुबह ओरछा से आ रही यात्री बस वापस लौट गई।

वहीं नक्सलियों ने घटनास्थल पर बैनर पर्चे लगाकर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु अमर शहीदों की याद में शहीद सप्ताह मनाने और साम्राज्यवादियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की बातें लिखी है। गौरतलब है कि अबूझमाड के इलाके में ओरछा से दो किलोमीटर की दूरी पर में नक्सलियों ने 23 मार्च को ओरछा मार्ग को खोदकर क्षतिग्रस्त करते हुए बड़ी मात्रा में बैनर पोस्टर लगाकर बंद कर दिया था।

आज पुन: मार्ग में पत्थर रखकर बैनर पोस्टर लगाकर ओरछा मार्ग को बंद कर दिया है। नक्सलियों के लिए सबसे सुरक्षित पनाहगाह में नक्सली हलचल के अनेक मायने निकाले जा रहे हैं।

Back to top button
close