Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुर

CG NEWS : छत्तीसगढ़ में बाघों की संख्या में आई कमी…

रायपुर : केंद्र सरकार ने शनिवार को बाघ गणना 2022 के आंकड़े जारी कर दिए। रिपोर्ट के अनुसार मध्य-प्रदेश बाघों की संख्या में सबसे आगे है। वहीं छत्तीसगढ़ में बाघों की संख्या घट गई है। जानकारी के अनुसार प्रदेश में सिर्फ 17 बाघ रह गए है। जबकि 2014 के आकड़ों के अनुसार 46 और 2018 में 19 बाघ थे। अब प्रदेश में 19 से घटकर 17 बाघ ही रह गए है।

 

बता दें कि विश्व बाघ दिवस पर शनिवार को नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथारिटी (एनटीसीए) की रिपोर्ट 2022 में यह जानकारी सामने आई है। मामले पर सीएम भूपेश ने कहा कि हम बाघों की संख्या बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। हमनें दूसरे राज्यों से भी बाघ मांगे है। बता दें कि बाघों की संख्या घटने के बाद प्रदेश के वन विभाग ने अब मिशन मोड पर काम करने की बात कही है। छत्तीसगढ़ में बाघों का कुनबा बढ़ाने के लिए मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र से बाघ लाए जाएंगे।वहीं इस मामले पर सीएम भूपेश ने कहा कि हम बाघों की संख्या बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। हमनें दूसरे राज्यों से भी बाघ मांगे है।

Back to top button
close