क्राइमदेश -विदेशवायरल

असिस्टेंट प्रोफेसर करता रहा दो साल तक महिला से दुष्कर्म…शादी करने कहा तो कर दिया इंकार…पीडि़ता पहुंच गई थाने…

बिलासपुर। अटल विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला थाने पहुंच कर प्रोफेसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।




महिला का आरोप है कि प्रोफेसर चुन्नीलाल टंडन शादी का झांसा देकर दो साल तक उससे दुष्कर्म करता रहा। उसने शादी करने को कहा तो असिस्टेंट प्रोफेसर अब शादी करने से मना कर रहा है।
WP-GROUP

महिला ने पुलिस के बड़े अधिकारियों से शिकायत करते हुए महिला थाने में आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर के मामला दर्ज कराया है।

यह भी देखें : 

स्पा सेंटर्स के नाम पर जिस्मफरोशी…फोन पर ही पूछ लिया जाता है मसाज के साथ…SEX भी…

Back to top button
close